जमशेदपुर (दीप): जोजोबेरा कृष्णा नगर की महिलाओं ने मंगलवार को जिले के उपायुक्त से मुलाकात कर क्षेत्र के एक सामुदायिक भवन निर्माण और एमजीएम अस्पताल में बगैर किसी तरीके पहुंचने वाले आम लोगों के लिए समान सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर उपस्थित हुए थे। साथ ही जर्जर हो चुके अस्पताल की मरम्मत कराने और वहां मरीजों को हो रही परेशानियों से निजात दिलानी की भी मांग रखी गई है। समाजसेवी नीलू मछुआ ने बताया कि एमजीएम अस्पताल में बगैर किसी पैरवी के पहुंचने वाले मरीजों और उनके परिजनों के साथ अमानवीय बर्ताव किया जाता है। इसके अलावा भोजन की गुणवत्ता को भी सही करने की मांग रखी गई है। सभी महिलाएं घरेलू एवं कामकाजी महिलाएं हैं। उन्होंने आम लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के उपायुक्त सूरज कुमार से न्याय की गुहार लगाई है।
Advertisements
Advertisements