Spread the love

जमशेदपुर(आनंद राव): मानगो थाना अंतर्गत एन एच 33 के कृष्णा टावर में अवस्तिथ दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में 10लाख मूल्य के कीमती सामानों की चोरी कर ली गयी। झारखंड सरकार द्वारा प्रदत कौशल केंद्र को इंवॉल्यूट स्किल अकैडमी के द्वारा संचालित किया जा रहा था। यह केंद्र 2020 में आए कोरोना काल के समय से बंद थी लेकिन वहां के सदस्य कुछ अंतराल में साफ सफाई के लिए आते थे। इसी क्रम में विश्वकर्मा पूजा का दिन भी वहां के सभी स्टाफ आए हुए थे लेकिन उस समय ऐसी कोई वारदात नहीं हुई थी। सोमवार को जब केंद्र के स्टाफ और मैनेजर 11:30 बजे पहुंचे तो अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था, जांच की गई तो बेसमेंट में लगे खिड़की के रॉड कटा हुआ था।सम्भावना जताई जा रही है कि चोर वही से अंदर प्रवेश किए और केंद्र में रखे 10 सीसीटीवी 4 एलईडी टीवी 10 लैपटॉप 20 फैन 10 प्रोजेक्टर एवं अन्य कई तकनीकी समान चोरी कर ली गई जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी जा रही है। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची मांनगो थाने की पुलिस ने पूरे भवन और आसपास के क्षेत्र की जांच की। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के माध्यम से चोर को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Advertisements
Advertisements

Advertisements

You missed