Spread the love

अश्लील मैसेज भेजने के आरोपी शिक्षक ने किया आत्मसमर्पण,

पुलिस ने भेजा जेल

जमशेदपुर  (दीप): गोलमुरी थाना अंतर्गत मकान मालिक की नाबालिग बेटी से छेड़खानी करने के आरोपी शिक्षक सत्यव्रत दास उर्फ बापी के आत्मसमर्पण करने के बाद उसे पुलिस ने जेल भेज दिया है.

बापी ने गोलमुरी की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को फोन पर अश्लील मैसेज भेजा था और उसके घर जाकर उसके साथ गलत बातें करता था. बापी ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद ही उसे जेल भेजा गया है. वह कई दिनों से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी.

इस संबंध में नाबालिग लड़की की मां के बयान पर साकची महिला थाने में केस दर्ज किया था. आरोप के अनुसार बापी महिला के घर पर किराये पर रहता था. साथ ही वह उनकी बेटी को ट्यूशन भी पढ़ाता था. लेकिन, कुछ दिनों से वह लड़की पर बुरी नजर रखने लगा था. जब भी घर में कोई नहीं होता तो वह जबरन पढ़ाने के बहाने घर में घुस जाता था. फोन पर पढ़ाने की बात कह कर उसने नाबालिग का नंबर ले लिया था और अश्लील मैसेज करने लगा था. बापी दास आधी रात को कॉल और मैसेज करता था. आधी रात के वक्त वह उसे मिलने के भी बुलाता था. परिवार के लोगों को इन सब बातों की जानकारी मिलने के बाद उन लोगों ने जब बापी दास के घरवालों से शिकायत की, तो बापी दास ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की. इसके बाद छात्रा के घरवालों ने थाने में मामला दर्ज कराया था।

You missed