कोरोना से मारे गये रेलकर्मियों को भी मिलेगा लाभ
टिकटों के कीमत घटेंगे
जमशेदपुर (दीप) : भारतीय रेल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए इससे अच्छी खबर नहीं हो सकती है. रेलवे ने घोषणा कर दी है कि 78 दिनों का बोनस कर्मचारियों को दे दिया जायेगा. इसकी जानकारी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. वे ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम भी जुड़े थे जबकि मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक भी जुड़े थे. देश के विभिन्न हिस्सों के पत्रकारों को भी इसके जरिये जोड़ा गया था. इस दौरान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि जल्द ही कर्मचारियों के एकाउंट में पैसे भेज दिये जायेंगे. दुर्गा पूजा के पहले ही पैसे चले जायेंगे, ऐसी व्यवस्था कर दी गयी है. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि पैसेंजर ट्रेनों को चालू कर दिया गया है. बहुत जल्द कई नयी ट्रेनों की शुरुआत की जा सकती है. चक्रधररपुर समेत कई मंडलों से कई ट्रेनों का डिमांड आया है, जिसके लिए बातचीत की जा रही है. उन्होंने बताया कि पैसेंजर ट्रेनों का डिमांड चक्रधरपुर से आया था, जिसको जल्द ही पूरा किया जायेगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोरोना के दौरान कई रेलकर्मियों की मौत हुई है. उनके परिजनों को हर संभव सरकारी लाभ दिया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही बढ़ी हुई टिकट की दरों को भी कम किया जायेगा. स्पेशल ट्रेनों के लिए भी जल्द ही सामान्य ट्रेनों का परिचालन होगा.