Spread the love

जमशेदपुर(दीप) : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टिनप्लेट कंपनी और टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस का समझौता पर सोमवार को हस्ताक्षर किया गया. प्रोफिटेबिलिटी, प्रोडक्टिविटी और सेफ्टी के आधार पर यह बोनस की राशि तय की गयी है, जिसके तहत कर्मचारियों को बोनस के मद में कुल 5 करोड़ 37 लाख 89 हजार 8 सौ 26 रुपये तय किया गया. बोनस समझौता पर टिनप्लेट के एमडी आरएन मूर्ति, वर्क्स हेड डॉ सौराज्योति डे, चीफ फाइनांसियल ऑफिसर सौरभ अग्रवाल, चीफ कॉमर्शियल सर्विसेज संजय मल्होत्रा, डीजीएम हरजित सिंह, सीनियर मैनेजर राजेश कुमार, असिस्टेंट मैनेजर धीरुतिरुपा चटर्जी जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट परबिंदर सिंह, महासचिव मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सतनाम सिंह, महेंद्र सिंह, सहायकसचिव गौतम डे, मुन्ना खान, ए रमेश राव और पीएन सिंह, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ओझा और सहायक कोषाध्यक्ष दलजीत सिंह ने हस्ताक्षर किया. समझौता के तहत 952 कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा और 2 सितंबर को सभी कर्मचारियों के एकाउंट में पैसा चला जायेगा. समझौता के तहत पुराने ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 78901 रुपये जबकि न्यूनतम 44819 रुपये जबकि नये ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 57936 रुपये और न्यूनतम 19132 रुपये बोनस दिया जायेगा. पिछले साल टिनप्लेट के कर्मचारियों को अधिकतम 64 हजार रुपये अधिकतम बोनस मिला था जबकि न्यूनतम 24700 रुपये मिला था.

Advertisements
Advertisements
तीनप्लेट कंपनी में हुआ बोनस का समझौता
Advertisements

You missed