Spread the love

जूनियर व सीनियर जेसीए ब्लू नामकुम टीम रही विजेता,निरंतर प्रयास व लगन से ही मिलती है सफलताः तिवारी…

नामकुम (अर्जुन कुमार )।

Advertisements
Advertisements

बरगांवा के नामकुम बाजार मैदान मे झारखंड क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान मे जूनियर 14 वर्ष सीनियर 19 वर्ष तक के सीनियर टीमों के बीच दो फाइनल मैच खेला गया। मैच में जूनियर व सीनियर दोनों ही वर्ग मे जेसीए ब्लू नामकुम विजेता रही। सीनियर विजेता टीम के कैप्टन अंशु राय ने धुंआधार 60 रन की पारी खेली, वहीं हिमांशु गोस्वामी ने 53 रन बनाये।

वही जूनियर विजेता टीम कि ओर से धैर्य राज ने 65 रन की पारी खेकर टीम को जीत दिलाई। वहीं विजेता व उप विजेता टीमो को मुख्य अतिथि नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील तिवारी व राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया।

मौके पर खिलाडियों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने कहा कि निरंतर प्रयास व लगन से कोई भी मंजिल को हासिल किया जा सकता हैं। प्रतियोगिता के दौरान जीत-हार होती है, लेकिन खिलाड़ियों को हार को स्वीकार करते हुए प्रयास करते रहना चाहिए।
सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह ने कहा कि दो टीमो के बीच जीत हमेशा खेल की होती है, और कभी भी निराश न हों, खेल के प्रति निरंतर समर्पित रहें, लक्ष्य को ध्यान मे रखकर ही खेले।
इस दौरान मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंशु राय, बेस्ट बेटमैन हिमांशु गोस्वामी को दिया गया। वहीं जूनियर टीम जेसीए ब्लू के धैर्य राज को भी बेस्ट बेटमैन और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस दौरान जे सीए के कोच प्रवीण कुमार आकाश चंद्र, प्रकाश भारती, सुजीत डे, मनोज कुमार, नितेश सिन्हा, आर्यन कुमार, विशाल कुमार, अमर कुमार, पावन केशरी, ऋषि कुमार, अमित मिश्र, हरि कुमार सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You missed