Spread the love

16 गांवों के बीच हुई एक दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना कदमडीहा…

सरायकेला संजय मिश्रा:

Advertisements

सरायकेला। कुड़मी समाज के तत्वावधान हाथिया कदमडीहा फुटबॉल ग्राउंड में कुड़मी समाज के बीच एकदिवसीय ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 16 गांव सेरेंगदा, केंदुआ, घोड़ालांग, राजनगर, महालीसाई, खोड़काबाद, कदमडीहा, जयग्राम कदमडीहा, कृष्णापुर, गोपालपुर, भद्रुडीह, झापरागुढा, बांदडीह, गोजपुर, बुरुडीह और खोरकाबाद की टीमों ने हिस्सा लिया। खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में कदमडीहा ने भद्रुडीह को 3-0 से हराकर और दूसरे सेमीफाइनल मैच में राजनगर ने सेरेंगदा को पेनल्टी शोट में हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में कदमडीहा ने 3-0 से राजनगर को पराजित कर प्रतियोगिता का विजेता बना। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो, विशिष्ट अतिथि आजसू जिला उपाध्यक्ष दुर्गा चरण महतो, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन उपाध्यक्ष नित्यानंद महतो, पोलो हो, कार्तिक चंद्र महतो, गणेश महतो, भरत मंडल एवं अशोक महतो द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कृत करते हुए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गई।

Advertisements

You missed