Spread the love

कल्पना स्टूडियो गोलीकांड : पुलिस ने बरामद किया अपराध में प्रयुक्त पिस्तौल

चांडिल :  थाना क्षेत्र में कल्पना स्टूडियो के मालिक दिलीप गोराई पर हुए गोलीकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य आरोपी सुमित सोलंकी से पुलिस रिमांड के दौरान अपराध में प्रयुक्त देशी पिस्तौल बरामद कर लिया गया है। घटना 13 जनवरी 2025 की है जब कल्पना स्टूडियो में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने दिलीप गोराई को गोली मार दी थी और फरार हो गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में तीन आरोपियों राकेश गोराई, सुमित सोलंकी और कैलाश कर्मकार को गिरफ्तार किया था। 18 जनवरी 2025 को तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। पुलिस को 18 मार्च 2025 को माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त हुआ, जिसके बाद मुख्य आरोपी सुमित सोलंकी को रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान सुमित सोलंकी के निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त देशी पिस्तौल बरामद कर ली गई। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे अपराध का पर्दाफाश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में और भी सुराग जुटाने के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है।

You missed