कांड्रा एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को मारी गोली, गम्भीर हालत में टीएमएच में भर्ती
रिपोर्टर – जगबंधु महतो
कांड्रा : सरायकेला जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा- डुमरा मुख्य मार्ग स्थित बाना डूंगरी पर एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मार दी। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा गम्भीर रूप से घायल संजय को उठाकर कांड्रा थाना पहुंचाया। पुलिस उन्हें लेकर इलाज के लिए टीएमएच ले गई है जहां उसकी स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। यह घटना दोपहर 12:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बताया जाता है कि संजय को दो गोलियां लगी है। एक पैर में और एक जांघ में गोली लगी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी और कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरु कर दी। एसडीपीओ सवैया ने बताया कि कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कांड्रा में दिनदहाड़े इस तरह की घटना से लोगों में भय का माहौल है। इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि कांड्रा में पिछले दिनों भी दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। उसमें से एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है जबकि अन्य अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।
Related posts:
