Spread the love

नशामुक्ति अभियान के तहत् कपाली पुलिस को मिली सफलता, 53 पुड़िया ब्राउन शूगर के साथ दो युवक को भेजा जेल, विशेष अभियान चला कर क्षेत्र में नशाखोरी पर लगाया जायेगा लगाम : संजय सिंह

चांडिल (कल्याण पात्रा) लगातार जिले के सभी थाना क्षेत्र में एन्टी क्राइम चेकिंग की जा रही है । जिससे बड़े पैमाने पर अपराधियों को पकड़ा जा रहा है इसी कड़ी में मंगलवार को कपाली ओपी द्वारा एन्टी चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली स्कुटी पर सबार दो युवक संदेह पर पकड़ा को पूछताछ किया गया जिसके पास से 53 पुड़िया के ब्राउन शुगर मिला । वही इस मामले को लेकर बुधवार को चाण्डिल अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर मामले का उद्भेदन करते हुये एसडीपीओ संजय कुमार ने बताय कि जिला को नशामुक्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान की क्रम में मंगलवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में विशेष अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ।

निर्देश के अक्षसर पालन करते हुए कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में ओपी अन्तर्गत कमारगोडा चौक के पास स्कूटी सवार दो लड़के के पास से 53 पुड़िए 5.5 ग्राम अवैध ब्राउन शूगर बरामद किया गया। संवाददाता सम्मेलन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी दिया की अभियुक्तों में मो इरफान अंसारी और मो रमजान अंसारी शामिल हैं जो कपाली के ताजनगर का रहने वाला है। इनमें रमजान अंसारी चोरी के एक मामले में पहले भी जेल जा चुका है। दोनों अभियुक्त पहले से ब्राउन शुगर के आदि थे और किन स्थानों में बेचते थे पुलिस इसका अनुसंधान कर रही है। पुलिस दोनों को गिरफ्तार करते हुए स्कूटी संख्या जेएच 05सीएल 1331 को भी जप्त किया है, उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत पूरे अनुमंडल क्षेत्र में इस प्रकार का विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

Advertisements

You missed