करणी सेना ने शौर्य यात्रा निकाल महाराणा प्रताप को किया नमन, 500 की संख्या में शामिल हुए लोग, जय महाराणा से गूंजा शहर…
सरायकेला संजय मिश्रा । मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर “क्षत्रिय करणी सेना परिवार” द्वारा भव्य शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 500 से ज्यादा लोग शामिल होकर जय महाराणा की जयकार के साथ शौर्य यात्रा में शामिल हुए। साकची स्थित बोधि मैदान से मेरिन ड्राइव मोड़ स्थित महाराणा प्रताप चौक तक यात्रा पहुंची।
सभी ने महाराणा प्रताप की वीरता को याद करते हुए और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए पुष्प अर्पित किया और माल्यार्पण कर नमन किया। शौर्य यात्रा में अतिथि के रूप में पूर्व कोल्हान कमिश्नर विजय सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल प्रदेश अध्यक्ष बिनय सिंह, प्रकाश सिंह, संजय सिंह, राजीव चौहान, प्रमोद सिंह, नीतीश सिंह, मोहित सिंह, पवन सिंह, रोहित सिंह, सत्यम सिंह, हिमांशु सिंह, संदीप सिंह, लवकेश सिंह, अक्षय सिंह, मनीष बाबा, विकास सिंह, मंजीत सिंह व सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।