Spread the love

एबीवीपी ने काठीकुंड विकास पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन…

काठिकुंड : झंटु पाल

Advertisements

काठिकुंड:अखिल विधार्थी परिषद् काठीकुंड नगर इकाई द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरव कुमार राय को सोमवार को ज्ञापन सौंप कर प्रखंड के +2उच्च विद्यालय के स्टेडियम परिसर में जल व शौचालय की समस्या को लेकर ज्ञापन के माध्यम से बताया की नियमित जल आपूर्ति नहीं हो रही जो की पूरी तरह से ठप हो चुकी है सहित शौचालय को मरम्मत कर खिलाड़ियों के लिए सुविधा जनक स्टेडियम बनाने हेतु इन समस्यों से आग्वात कराया।

मौके पर नगर मंत्री संजय पाल ने बताया की स्टेडियम परिसर में पानी की नियमित आपूर्ति नहीं होने के कारण प्रशिक्षु खिलाड़ियों को अपना बहुमूल्य समय जल आपूर्ति में लगाना पड़ता है साथ ही स्टेडियम परिसर में शौचालय व्यवस्था नष्ट हो चुका हैं। इसी निमित प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया ताकी स्टेडियम के अवसंरचना व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके। आगे संजय ने कहा हम सभी आम नागरिकों का भी ये मौलिक कर्तव्य है की हम सभी सार्वजनिक परिसंपत्ति,अवसंरचनाओं को संरक्षण प्रदान करें।

सार्वजनिक अवसंरचना आम जनमानस के कल्याण के लिए होती है अतः हमें इन्हें संरक्षण देने की आवश्कता हैं। मौके पर जिला संगठन मंत्री धनंजय साह,नगर सह मंत्री संजय मड़ैया,नगर जनजातीय प्रमुख अजीत मरांडी आदि मौजूद रहे।

Advertisements

You missed