पांच दिनों तक रहेगी काठीकुंड दीनानाथ महाशिवरात्रि मेला।
रिपोर्ट : झंटू पाल
काठीकुंड: महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा दानिनाथ मंदिर क्षेत्र मे लगने वाले मेला को लेकर शुक्रवार को बाबा दानिनाथ मंदिर परिसर मे मेला कमिटी की बैठक दुमका सांसद नलिन सोरेन की अध्यक्षता मे आयोजित हुई।जिसमें जिला परिषद अध्यक्षा जोयेस बेसरा, सांसद प्रतिनिधि सह शिवतल्ला ग्राम प्रधान जोन सोरेन, बीडीओं सौरभ कुमार, सीओं ममता मरांडी,थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, कोषाध्यक्ष सह दानिनाथ मंदिर समिति के नव चयनित अध्यक्ष गौरीशंकर भगत के साथ मेला समिति के सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे।सर्वप्रथम ग्राम प्रधान जोन सोरेन द्वारा पिछले वर्ष आयोजित पूजा से आये आय और व्यय का लेखाजोखा सभी के समक्ष रखा गया. सर्वसम्मति से इस वर्ष मेला 26 फरवरी से 2 मार्च तक 5 दिनों के लिए लगाने का निर्णय लिया गया.
मेला के लिए प्लॉट की बिक्री 10 फरवरी से 18 फरवरी तक करने का निर्णय लिया गया. शिव विवाह के दिन कोयला वाहनों का परिचालन पूरे दिन बंद रहेगा,वहीं मेला के दौरान भीड़ भाड़ को देखते हुए कोयला वाहनों का परिवहन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा. सभी दुकानदारों को स्वच्छता का ध्यान रखते हुए अपने अपने दुकान में कचरा पेटी रखना अनिवार्य होगा.
मौके पर दुमका सांसद नलिन सोरेन ने मेला समिति, स्थानीय प्रशासन व दुकानदारों को आपसी समन्वय बनाते हुए मेला के सफल संचालन करने को लेकर शुभकामनाएं दी. सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से मेले के हर प्रमुख जगह पर सीसीटीवी कैमरा मेले की हर गतिविधियों पर नजर रखेगा.
बैठक मे आसनपहाड़ी पंचायत के मुखिया रोशन मुर्मू, जेएमएम कार्यकर्ता रबिन्द्रनाथ लाहा, हेमंत भगत, रामरुप भगत, अजय भगत, पार्थो मंडल, मलय मोदी, मेला कमिटी के पूर्व अध्यक्ष देवाशीष मोदी, सचिव मोहन पंडा के साथ शष्ठी पंडा, छोटन पंडा,रोशन भगत, ग्रामीण व दुकानदार मौजूद थे।