पंचायत जनप्रतिनिधि द्वारा फर्जी तरीके से मनरेगा भुगतान लिए जाने का लगा आरोप …
काठीकुंड : झंटु पाल
काठीकुंड: प्रखंड प्रमुख बिमला निपु सोरेन द्वारा उपविकास आयुक्त ,दुमका को लिखित आवेदन देकर आस्ताजोड़ा पंचायत समिति सदस्य शमीम अंसारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मनरेगा योजनाओं में फर्जी तरीके से भुगतान लिए जाने का आरोप लगाया। आवेदन में बताया कि पंचायत समिति सदस्य शमीम अंसारी एक जनप्रतिनिधि पद दुरुपयोग कर अपने व अपने परिवार के सदस्यों को मनरेगा मजदूर जॉब कार्ड बना कर मनरेगा योजना राशि का भुगतान लिए जाने की लिखित शिकायत उप विकास आयुक्त , दुमका से की।
आवेदन में बताया गया है की वर्ष 2021 मनरेगा योजना संख्या JH- 11-008002-008/133 ग्राम हरला में राजन सोरेन का ढोभा निर्माण और योजना संख्या 3411008002/RC/7080901092400 मोरम टोपींग रोड़ आम्बा से हरला गांव के सीमा तक में फर्जी कार्य दिखाकर पंचायत समिति सदस्य समीम अंसारी पत्नी और पुत्र के मनरेगा जॉब कार्ड बनाकर फर्जी तरीके से मनरेगा भुगतान प्राप्त किया गया है।
जबकि मनरेगा अधिनियम अंतर्गत एक परिवार की सूची में एक ही जॉब कार्ड निर्गत की जाती है लेकिन शमीम अंसारी द्वारा मनरेगा अधिनियम को ताक में रखकर एक ही परिवार में अलग-अलग जॉब कार्ड प्राप्त कर मनरेगा भुगतान लिया गया है। आवेदन में यह भी आगे बताया गया की पंचायत समिति सदस्य शमीम अंसारी 28 सितंबर 2022 को पंचायती समिति कार्यकारणी बैठक में उपस्थित थे तथा मनरेगा कार्य में अपना उपस्थिति दर्ज कर मनरेगा भुगतान प्राप्त किया है।
प्रखंड प्रमुख विमल निपु सोरेन ने उप विकास आयुक्त से जनप्रतिनिधि शमीम अंसारी अपने पद का दुरुपयोग करने एवं पंचायती राज अधिनियम दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले पर उप विकास आयुक्त ने आश्वाशन दिया कि जल्द ही उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की जाएगी।