काठीकुंड प्रीमियम लीग सीजन – 7 क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न…
झंटु पाल काठीकुंड: काठीकुंड प्रीमियर लीग सीजन – 7 का क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के युवा नेता आलोक सोरेन तथा विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रतिनिधि जॉन सोरेन सहित झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हाजी अब्दुल जब्बार अंसारी मौजूद रहे। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ से लेकर अभी तक में काफी रोमांचक खेल खेले गए काठीकुंड प्रीमियर लीग के 7 सीजन के क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल प्रतियोगिता में पहुंचे आरबीडब्ल्यु और बीडीएस दोनों टीमों खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित किया।
साथ ही विजेता पूरे 12 ओवर में आरबीडब्ल्यू टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए जिसके बाद उपविजेता रहे के बीडीएस टीम ने दूसरे पाली में बल्ले बाजी करते हुए 12 ओवर में 146 रन बनाए। इस रिमांचिक क्रिकेट टूर्नामेंट को संबोधित करते हुए युवा नेता आलोक सोरेन ने कहा कि क्रिकेट मैच संभावनाओं की खेल है इसे मनोरंजन की।
भावना से खेलने की आवश्यकता है , इसमें परियों की पहचान जाति धर्म से नहीं की जाती खेल एक सामाजिक एकता को मजबूत रखने का सबक सिखाता है। के बाद आलोक सोरेन ने विजेता रहे टीम के कप्तान असलम अंसारी को ट्राफी एवं तीस हजार का चेक देकर सम्मानित किया। मौके पर हजारों दर्शक मौजूद थे।।