Spread the love

कुचाई में बीएलओ व सुपरवाइजर को चुनाव कानुन व

नियमों पर दिया गया प्रशिक्षण……

खरसावां (उमाकांत कर) कुचाई प्रखंड मुख्यालय परिसर में जिला अपर उपायुक्त सुबोध कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ एवं सुपरवाइजर का चुनाव कानूनों और नियमों में कार्यान्वयन पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण में चुनाव कानूनों और नियमों में कार्यान्वयन पर विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही प्रपत्र-6, प्रपत्र ख, प्रपत्र-7, प्रपत्र-8 एवं गरुड़ एप्प के उपयोग करने एवं विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया.

मौके पर श्री कुमार ने कहा कि भारत सरकार के गरुड़ एप में अब मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा.इसकी शुरुआत एक अगस्त से की जाएगी.प्रत्येक मतदाता अपना वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना सुनिश्चित करे.ऐसा इसलिए किया गया है कि मतदाता सूची में एक व्यक्ति का नाम एक जगह पर ही शामिल हो। वहीं सरायकेला खरसावां के उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने कहा कि अब नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नए फार्मेट से भरा जाएगा.इसके लिए मोबाइल नंबर और आधार कार्ड होना जरूरी है.अन्यथा आपका वोटर कार्ड नही बनेगा.

मतदाता का उम्र का सत्यापन और पते के प्रमाण के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या जन्म प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है. इसके तहत मोबाइल में गरुड़ एप लोड करने, मतदाताओं के आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिक करने, एप के माध्यम से नए मतदाताओं का नाम जोड़ने,हटाने,नाम सुधार करने आदि की जानकारी दी गई.

इस दौरान मुख्य रूप से जिला अपर उपायुक्त सुबोध कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह,कुचाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर, अंचलाधिकारी रवि कुमार,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार महतो,मास्टर ट्रेनर ललित नारायण प्रधान,प्रर्मेंद्र कुमार पति, वीरेंद्र कुमार महंती,हेल्पडेस्क मैनेजर अर्जुन महतो,कंप्यूटर ऑपरेटर,सभी बीएलओ सहित सभी बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित थे.।

Advertisements

You missed