खरसावां पुलिस ने यूएएसए मेड पिस्टल के साथ दो अपराधियों को दबोचा…
आदित्यपुर: जगबंधु महतो
सरायकेला जिले के खरसावां पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आपराधिक कांड में शामिल दो अपराधियों को यूएसए मेड पिस्तौल और दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए खरसांवा थाना प्रभारी पिंटू महथा ने बताया कि खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत मनु टोला राजकीय उच्च विद्यालय के पास एक स्कूटी में दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूम रहे थे, तभी पुलिस दल द्वारा तड़के सुबह 4:30 बजे चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां स्कूटी पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे, इसके बाद पुलिस बल द्वारा स्कूटी सवार दोनों अपराधियों को दौड़ाकर पकड़ा गया । पुलिस पूछताछ के क्रम में पकड़े गए आरोपियों में से एक की पहचान सत्यदेव महतो उर्फ राजू महतो के रूप में की गई ।
जिसकी तलाशी लेने पर उसके कमर से पुलिस ने 7.65 एम एम यूएसए मेड पिस्तौल बरामद किया। वहीं दूसरे आरोपी की पहचान संजय मुर्मू के रूप में की गई। जिसके पॉकेट से पुलिस ने दो जिंदा गोली बरामद किया है। जांच के क्रम में यह हथियार अवैध पाया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।इस दौरान पुलिस ने इनके पास से एक स्कूटी (संख्या JH22C 9990) दो मोबाइल फोन भी ज़ब्त किया है,पुलिस छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा, एसआई लव कुमार चौधरी, हकीक अंसारी आरक्षी संजय महतो समेत सशस्त्र बल एवं सैट के जवान मौजूद थे।
पेयजल विभाग में पाइप चोरी घटना को दिया था अंजाम :
खरसावां थाना प्रभारी द्वारा गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि एक सप्ताह पूर्व पेयजल विभाग से 63 पाइप को चुरा कर उनके द्वारा बेच दिया गया था और दोबारा वहाँ चोरी करने के नियत से ये दोनों कार्यालय के आसपास रेकी कर रहे थे।