Spread the love

लोकतंत्र बचाओ अभियान ने खूंटी सांसद से मिलकर संवैधानिक अधिकारों और जन मुद्दों पर प्रतिबद्धता की मांग किया…

खरसावां: अजय महतो
सोमवार को लोकतंत्र बचाओ अभियान का प्रतिनिधिमंडल खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा से मिलकर क्षेत्र के जन मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा किया और संलग्न मांग पत्र दिया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अभियान ने पिछले 1.5 साल से लगातार खूंटी समेत राज्य की कई लोक सभा सीटों पर लोकतंत्र पर मंडरा रहे खतरों एवं जन मुद्दों पर लोगों को जागरूक और संगठित किया था.इसका परिणाम खूंटी समेत राज्य के पांच आदिवासी सीटों पर देखने को मिला है.प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में पलायन,शिक्षा व स्वास्थय के मुद्दे भी उठाये.क्षेत्र के हज़ारो युवा रोज़गार के लिए पलायन करते हैं.

Advertisements
Advertisements

अनेक महिलाएं मानव तस्करी का शिकार भी बन जाती हैं.इनके सहयोग के लिए विशेष कोषांग की स्थापना की जाए और स्थानीय रोज़गार की व्यवस्था हो.सभी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए.क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर हो,उनकी उपस्थिति नियमित रूप से रहे और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो.सदर अस्पतालों को दुरुस्त किया जाए.प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से यह भी मांग किया कि सांसद प्रतिनिधियों व विभिन्न प्रकोष्ठों के चयन में आदिवासियों को प्राथमिकता दी जाए.

साथ ही,हर सभी विधान सभा में सांसद कार्यालय खोला जाए ताकि लोग अपनी समस्याओं को सांसद तक आसानी से पहुंचा सके.मौके पर अजय एक्का,अम्बिका यादव,असिशन बिलुंग,बासिंह मुंडा,बिनसाय मुंडा,एलिना होरो,मानसिंह मुंडा,नंदराम मुंडा,प्रवीर पीटर,रेजिना टोप्पो,सुशांत खेस्स, सिराज दत्ता,ठाकुरा मुंडा व उदय सिंह मुंडा शामिल थे.

Advertisements

You missed