Spread the love

स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ बच्चे-2022″कार्यक्रम कुचाई में बीइईओ

ने किया समापन…..

कुचाई (उमाकांत कर)   :- कोरोना काल में लंबी अवधि तक बंद रहे विद्यालयों की आधारभूत संरचनाओं को पुनः क्रियाशील करने तथा शिक्षकों एवं बच्चों को स्वच्छता एवं साफ सफाई पर विशेष प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से बिगत 5 मई से कुचाई में चलते आ रहे स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ बच्चे -2022″ वाहन रथ कुचाई प्रखंड के सभी विद्यालयों का भ्रमण कर बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र कुचाई पहुंचा जिसका विधिवत रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमलेश कुमार ने समापन किया इस दौरान बीइईओ श्री कुमार ने कहा कि कोरोना काल में लंबी अवधि तक बंद रहे विद्यालयों की आधारभूत संरचनाओं को पुनः क्रियाशील करने के लिए राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी इसी उद्देश्य से कुटचाई प्रखंड के लगभग 138 विद्यालयों में स्वच्छता प्रचार वाहन के माध्यम से जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आज अंतिम दिन रहा जो बुधवार को स्वच्छता अभियान प्रचार वाहन का विधिवत समापन कर दिया गया इस दौरान मुख्य रूप से बीइईओ कमलेश कुमार बीपीओ नाथो महतो कृष्णा मोहन महतो आदित्य कुमार त्रिलोक महतो दयाल लेट आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements