Spread the love

कुमार विजय प्रताप सिंहदेव बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला में साहित्यिक कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन…

सरायकेला : संजय मिश्रा । कुमार विजय प्रताप सिंहदेव बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला के तत्वाधान में आयोजित साहित्यिक कवि सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे तपन कुमार पटनायक (वरिष्ठ छऊ कलाकार) और विशिष्ट अतिथि नीलांबर सिंहदेव (शिक्षाविद) एवं सरायकेला के ही बहुभाषीय कवि अतनु कवि रहे। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती अनामिका मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण कुमार ने किया।

मंच संचालिका श्रीमती निवेदिता श्रीवास्तव रहीं। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती वंदना से किया गया। नारायण कुमार ने अपने स्वागत भाषण में सभी आगंतुकों एवं कवि, कवयित्रियों का अभिवादन एवं स्वागत किया। सरायकेला में पहली बार ऐसे आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया गया। जमशेदपुर से आमंत्रित कवियों में राजेंद्र शाह राज, सुष्मिता सलिलात्मजा, डॉ संध्या सिंह, डॉ रजनी रंजन, दीपक कुमार, सरायकेला की कवयित्री अनामिका मिश्रा एवं निवेदिता श्रीवास्तव ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं का मन मोह लिया और बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को भी काव्य पाठ का अवसर प्रदान किया गया।

छात्राओं ने श्री गणेश वंदना की बहुत ही मोहक नृत्य की प्रस्तुती दी। छात्रा गांगी काईका के द्वारा सुन्दर कविता प्रस्तुत की और एक उभरते हुए कवयित्री के रूप खुद को प्रतिष्ठित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण कुमार ने भी अपने काव्य पाठ से सबका मन मोह लिया और बहुत ही अच्छा संदेश छात्राओं को दिया गया। कार्यक्रम बहुत ही अच्छा और आनंदायक रहा एवं प्रशंसनीय रहा। सबके सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉ रजनी रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम का समापन हुआ।

विश्वरंजन त्रिपाठी जी ने मंच संचालन में सहयोग किया और अपने संस्कृत सम्बोधन से सभी को अभिभूत कर दिया। साहित्य के प्रति सरायकेला में सब की इतनी अभिरुचि देखकर सभी कवियो का मन आनंदित हुआ। नीलांबर सिंहदेव ने कहा कि ऐसे साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होता रहे। जिससे नये साहित्यिक कलाकारों को उभरने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सुभाशिष महतो, सुजाता बेसरा, मनोरंजन कुमार, विजय महतो, कुंज बिहारी कर सहित सभी शिक्षक शिक्षिका एवं शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisements