Spread the love

मानगो पुलिस ने फर्जी वोटर बनाने के आरोप में बागवेड़ा निवासी अजय दुबे को सीओ के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज…

जमशेदपुर (सुदेश कुमार): सरकार के नियमों के विरूध वोटर आईडी फर्जी तरिके से बनाने के आरोप में बागवेड़ा निवासी अजय दुवे को आशियाना अनंतरा सोसायटी के लोगों ने मानगो पुलिस के सुपुत किया । वही बताया कि सोसायटी के मदन प्रसाद और प्रकाश सिंह के द्वारा सीओ मानगों को सूचना दिया कि अजय दुबे नामक युचक 95 रूपये ऑन लाईन लेकर वोटर आई 10 दिनों में दिये जाने की शिकायत किया ।
मदन प्रसाद और प्रकाश सिंह के शिकायत पर मानगो सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने अजय दुबे की जांच किया गया तो पता चला की उक्त व्यक्ति जमशेदपुर के बागबेड़ा का रहने वाला है वह किसी भी प्रकार के चुनावी कार्य में शामिल नहीं है ।

वही सीओ ने बताया की भारत सरकार के द्वारा निःशुल्क वोटर आई डी जनता को उपलब्ध करवाती है । एंसे लोग लोगों को गुमराह कर फर्जी वोटर कार्ड देकर ठंगने का काम करते है । ऐसे लोगों से बचने की जरूरत है ।
वही सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 49 जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा सह मानगो अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के लिखित आवेदन पर मानगों थाना मामला दर्ज किया ।

Advertisements

You missed