मनीष देसाई बने नये पीआईबी के प्रधान महानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किये,भारतीय सूचना सेवा (IIS) 1989 बैच के वरिष्ठ अधिकारी…
(प्रीतम भाटिया संपादक jo)
भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मनीष देसाई को बुधवार को पत्र सूचना कार्यालय ;पीआईबी, का प्रधान महानिदेशक नियुक्त किया गया। देसाई ;1989 बैच और सरकार के प्रधान प्रवक्ता भी होंगे। वह बृहस्पतिवार को अवकाश प्राप्त कर रहे राजेश मल्होत्रा से प्रभार लिये। देसाई इस समय केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक हैं। वह मुंबई में पीआईबी के पश्चिम जोन के महानिदेशक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
देसाई भारत के समाचार पत्र पंजीयक ;आरएनआई, के महानिदेशक, फिल्म डिवीजन में महानिदेशक और प्रसार भारती में महाप्रबंधक के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।
देसाई ने अपने तीन दशक से अधिक के कॅरियर में आकाशवाणी और भारतीय जनसंचार संस्थान ;आईआईएमसी, में भी काम किया है।
