मीरा मुंडा ने जन संपर्क कर भाजपा के लिये मांगा वोट…
सरायकेला (संजय मिश्रा ) : भाजपा नेत्री मीरा मुंडा ने शुक्रवार को खूंटी से भाजपा प्रत्याशी तथा अपने पति अर्जुन मुंडा के पक्ष में खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में जन संपर्क कर वोट मांगा. इस दौरान मीरा मुंडा ने विकसित खरसावां व विकसित भारत के लिये भाजपा को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किये है. दस वर्षों में पीएम मोदी ने समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा. मीरा मुंडा ने विकसित खरसावां, विकसित खूंटी व विकसित भारत के लिये भाजपा को जिताने की अपील की.
उन्होंने कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो वादा करती है उसे पूरा करने का दम-ख़म भी रखती है. कई सालों से कांग्रेस ने महिलाओं के 33% के आरक्षण के बिल को लटका रखा था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास कराकर उन्हें सम्मान देने का काम किया है. महिलाओं को सम्मान देने वाली सरकार को हमें फिर जिताना है, फिर से मोदी सरकार बनाना है.
खरसावां व खूंटी के विकास के लिये कई योजनायें शुरु की गयी है, जिसका दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे. देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का लिए हमें फिर से मोदी सरकार बनाना है. इस दौरान उन्होंने महिलाओं से भी संवाद किया. मीरा मुंडा ने कहा कि इंडि गठबंधन के नेता झूठ बोल कर लोगों को बरगलाने का प्रयास कर रहे है. परंतु जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है. क्षेत्र की स्वाभिमानी जनता इंडी गठबंधन को सबक सिखायेगी.
इन गांवों का किया दौरा :-
मीरा मुंडा ने खरसावां के पदमपुर, बनाईकेला, बंदिराम, मानीडीह, दलाईकेला, जोजोडीह, तुडियांग, पिंडकी, तिरीलडीह, मौदा, असनतलिया, रिडींग, पतपत, सीमला समेत आस पास के गांवों में जाकर जन संपर्क किया. केंद्र सरकार के द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान मुख्य रुप से राजा गोपाल नारायण सिंहदेव, एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली, राजाराम माहली, जिप सदस्य सावित्री बानरा, सुधीर मंडल, विश्वजीत प्रधान, कुंवर बानरा, निरंजन तांती, परेश प्रधान, सुभाष महतो, राजू रजक, प्रदीप प्रधान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.