खिजरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत अनगड़ा प्रखण्ड के डाक बांगला में ग्राम प्रभारियों एवं पंचायत प्रभारियों की बैठक…
अर्जुन कुमार नामकुम:
राँची/अनगड़ा । राजधानी राँची के खिजरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत अनगड़ा प्रखण्ड के डाक बांगला में गुरुवार को आजसू पार्टी हेल्फ डेस्क सेन्टर की गठन को लेकर ग्राम प्रभारियों एवं पंचायत प्रभारियों की बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
आजसू पार्टी केन्द्रीय सचिव सह पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उराँव ने कहा कि आजसू पार्टी सुप्रीमों सुदेश महतो के निर्देशानुसार प्रत्येक प्रखण्ड में हेल्फ डेस्क सेन्टर बनाना है,हेल्फ डेस्क सेन्टर बनने से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान पंचायत के हर गांव घर तक हो पायेगा हेल्प डेस्क सेन्टर में 15 पुरूष और 10 महिला टीम होगी जो प्रखंड में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को रोकने का काम करेगी इस टीम का चुनाव 31 जनवरी को अनगड़ा प्रखंड में किया जायेगा ।
बैठक में आजसू पार्टी केन्द्रीय सचिव राजेन्द्र शाही मुण्डा,आजसू पार्टी केन्द्रीय कार्यलय सचिव बनमाली मण्डल,आजसू पार्टी केंद्रीय सदस्य जलनाथ चौधरी,साहेबराम महतो,जगदीश भोगता,महाबीर महतो,अनिल मुंडा,सोहन मुंडा,योगेंद्र महतो,आशाराम महतो,कृष्ण कन्हैया केशरी,सरिता देवी,बेबी देवी,निर्मला देवी,मुनी देवी,उषा उराँव,संजय महतो,विष्णु महतो,उषा देवी,समेत दर्जनों महिला व पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।