Spread the love

विधायक समीर मोहंती ने नगर विकास एवं आवास विभाग के कंसल्टेंट एवं नगर पंचायत के प्रशासक के साथ विभिन्न योजनाओं की डीपीआर तैयार करने को लेकर स्थल का किया निरीक्षण

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने विगत कुछ दिनों पूर्व रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन एवं नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव से मुलाकात कर चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के विकास एवं नागरिक सुविधाओं से संबंधित विकास योजनाओं को लेकर चर्चा एवं मांग की थी. इस दौरान सोमवार को उसी के परिपेक्ष में विधायक समीर कुमार मोहंती के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग के कंसल्टेंट एवं नगर पंचायत चाकुलिया के प्रशासक चंदन कुमार, नगर प्रबंधक मोनिश सलाम, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता की टीम ने विभिन्न योजनाओं की डीपीआर तैयार करने को लेकर स्थल का निरीक्षण किया. जिसमें सर्वप्रथम चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार काली मंदिर के समीप खंडहर बन चुके पुराना पंचायत भवन को तोड़कर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वातानुकूलित भव्य नगर भवन के निर्माण, उसके साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के नजदीक G3 मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण जिसमें लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी, बाजार समिति के समय G1मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण जिसमें पार्किंग शौचालय, गेस्ट हॉल सहित सुविधा होगी, नागा बाबा मंदिर के समीप सौंदरीकरण का कार्य, पुराना बाजार नया तालाब में कैफेटेरिया का निर्माण, नागा बाबा मन्दिर के पास पुराने तालाब का सौंदर्यकरण करने को लेकर स्थल का जायजा लिया गया एवं डीपीआर तैयार करने को संबंधित विभाग को आदेश दिया गया. इस संबंध में विधायक समीर मोहंती ने कहा की जल्द ही इसका डीपीआर तैयार हो विभाग द्वारा स्वीकृति दिला निविदा निकाल कर कार्य रूप दिया जाएगा.

Advertisements
Advertisements

You missed