Spread the love

2 करोड़ 34 लाख 80 हजार के तीन योजनाओं का विधायक सविता महतो ने किया शुभारंभ, साथ ही  विधायक ने महलीडीह के प्रमुख और मुखिया के बीच टाॅर्च लाईट का वितरण किया..

चांडिल (बिद्युत महतो) विधायक सविता महतो ने सोमवार को चांडिल अनुमण्डल के कुकडू और चांडिल प्रखंड में 2 करोड़ 34 लाख 80 हजार के तीन योजनाओं का विधायक सविता महतो ने शुभारंभ किया । जिसमें कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के अति महत्वपूर्ण सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना सें स्वीकृत पीडब्लूडी रोड सें महलीडीह सड़क का भूमिपूजन व चैड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्र तथा चांडिल डैम रोड में जिला परिषद मार्केट कंपलेक्स की दूसरी मंजिल में दो हॉल एवं कमरा उन्यन कार्य का शिलान्यास विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया।

Advertisements
Advertisements

इस क्रम में विधायक ने कुकड़ू प्रखंड के चैड़ा में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट निधि से स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य 55 लाख रुपये कि लागत सें, कुकड़ू के महलीडीह में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना सें स्वीकृत करीब डेढ़ करोड़ कि लागत सें पीडब्लूडी पथ से महलीडीह तक 1.87 किमी सड़क का भूमिपूजन किया ।
वही चांडिल प्रखंड के चांडिल डैम रोड में जिला परिषद मार्केट कंपलेक्स की दूसरी मंजिल में दो हॉल एवं कमरा उन्यन कार्य 19 लाख 80 हजार 389 रुपये से किया जाएगा। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा ग्रामीणों की बहु प्रतीक्षित मांगो को पूरा किया जा रहा है।

विधायक ने कहा उनके पति स्वर्गीय सुधीर महतो के अधूरे विकास कार्य को तेजी से ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है। विधायक ने उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण करने वाले, सड़क निर्माण करने वाले व उन्यन कार्य करने वाले संवेदक को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय करने का निर्देश दिए।

इस दौरान विधायक ने महलीडीह में मुखिया मंजीत सिंह व प्रमुख प्रतिमा वाला पातर को जंगली हाथी का प्रकोप को देखते हुए टॉर्च लाइट व पटाखे दिए। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, काबलु महतो, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, कुकड़ू प्रखंड प्रमुख प्रतिमा वाला पातर, उप प्रमुख एकरम अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, मुखिया रीना मुंडा, मंजीत सिंह, नव किशोर महतो, नव किशोर हांसदा, परेश महतो, कित्तीवास महतो, धीरज महतो, निरंजन महतो, मंगल महतो,बनु सिंह सरदार, अशोक दास,राहुल वर्मा, मिलन तंतुवाई आदि ….

Advertisements

You missed