Spread the love

मंत्री बसंत सोरेन से मिले विधायक सविता महतो, चांडिल डैम से विस्थापित 116 गांव के विस्थापितों का पुनर्वास एवं घोड़ानेगी के रैयत के मुआवजा के साथ क्षेत्र में लिफ्ट इरीगेशन से सिंचाई का भी किया मांग…

चांडिल डेस्क: सुदेश कुमार

झारखंड विधानसभा परिसर में मंगलवार को ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने जल संसाधन मंत्री बसंत सोरेन से मुलाकात कर तीन मांग पत्र सौपा। इस दौरान विधायक सविता महतो ने चांडिल डैम से विस्थापित 116 गांव के विस्थापितों का पुनर्वास एवं अन्य सभी सुविधा मुहैया कराने, डैम का जलस्तर आर एल 180 मीटर तक ही भंडारण का मांग किया।

Advertisements
Advertisements

साथ ही विधायक ने घोड़ानेगी के रैयतदारों की जमीन जो विगत 40 वर्षो पूर्व लिया गया था जिसका मुआवजा करीब 24. 50 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं हुआ है रैयतदारों को मुआवजा भुगतान हेतु राशि उपलब्धता करने व ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में किसानों को सिंचाई सुविधा मुहैया कराने के लिए मैसाड़ा गांव चांडिल डैम से नहर होते हुए 15 किमी लिफ्ट द्वारा सिचाई, नीमडीह प्रखंड के ओड़ीया गांव से 10 किमी की सिचाई लिफ्ट द्वारा एवं चांडिल प्रखंड के आमटांड नदी से कांसीडीह होते हुए घाटशिला कांदरबेड़ा तक 6 किमी तक सिचाई लिफ्ट इरिगेशन से करने का मांग किया है।

विभागीय मंत्री ने विधायक सविता महतो को आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी मांगों पर अमल किया जाएगा। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, समीर महतो, घोड़ानेगी के रैयतदार आमीन महतो, परितोष सतपति, राम प्रसाद आदित्यदेव, कमल महतो, रामपोदो महतो आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed