Spread the love

सीनी-राजखरसावां रेलवे पर मिलेगी वल्ड क्लास यात्री सुविधा : अर्जुन मुंडा

पीएम मोदी ने किया खरसावां के बुरुडीह आरओबी का ऑन लाइन उदघाटन…

(कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक दशरथ गागराई समेत कई लोग)

सरायकेला: संजय मिश्रा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर बुरुडीह (राजखरसावां-माहलिमोरुप स्टेशन के बीच) में बने रेल ओवर ब्रिज का दिल्ली से ऑन लाइन उदघाटन किया. इस दौरान खरसावां के बुरुडीह आरओबी के पास आयोजित कार्यक्रम स्थल पर भारत सरकार के कृषि व जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, स्थानीय विधायक दशरथ गागराई समेत रेलवे के कई अधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements

मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रति पूरा देश संकल्पित है. यह संकल्प देश को सशक्त बनायेगा. उन्होंने कहा कि खूंटी लोस क्षेत्र के सीनी, राजखरसावां, बानो, जरियागढ़, गोविंदपुर आदि रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय बनेंगे. जो सुविधायें एयरपोर्ट में मिलती है, वैसी सुविधायें अब रेलवे स्टेशनों में देखने को मिलेगी. रेलवे एक आम आदमी के आवागमन का सुगम साधन है।

मोदी जी के कार्यकाल में रेल का अभूतपूर्व विकास हुआ है. सारी जन सुविधाओं को ध्यान में रख कर रेल स्टेशनों के आधारभूत संरचना में बदलाव लाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुडा ने कहा कि खूंटी लोस क्षेत्र के सीनी, राजखरसावां, बानो, जरियागढ़, गोविंदपुर आदि रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय बनेंगे. इससे रेलवे को एक नई गति मिलेगी. जो सुविधायें एयरपोर्ट में मिलती है, वैसी सुविधायें अब रेलवे स्टेशनों में देखने को मिलेगी. पिछले 10 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास हुआ है.

बुरुडीह आरओबी बनने से लोगों को आवागमन में काफी सहुलियत होगी. उन्होंने राजनगर की पर्यावरणविद चामी मुर्मू को पद्मश्री से नामित करने पर बधाई देते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं की क्षमता को उभार कर राष्ट्रीय पटल पर सम्मानित किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य रुप से मीरा मुंडा, पद्मश्री चामी मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, शैलेंद्र महतो, उदय सिंहदेव, संजय सरदार, जिप सदस्य कालीचरण बानरा, नायडू गोप, अनूप सिंहदेव समेत रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisements

You missed