जॉब फेयर कौशल महोत्सव में 5000 से अधिक युवाओं को मिला, अच्छी सैलरी के साथ जॉब ऑफर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बांटे नियुक्ति पत्र…
सरायकेला।(संजय मिश्रा) आटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल ने काशी साहू कॉलेज सरायकेला में अप्रेंटिसशिप रोजगार मेला कौशल महोत्सव का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया। मौके पर मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव आर जया, उपायुक्त अरवा राजकमल, एएसडीसी के सीईओ अरिंदम लाहरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जॉब फेयर में 5000 से अधिक युवाओं को 11 कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर किया किया। जिसमें प्रमुख आटोमोटिव कंपनियों ने हिस्सा लेकर आदिवासी युवाओं को दोपहिया और चार पहिया वाहन के लिए प्रशिक्षित तकनीशियनों कुछ जॉब का मौका दिया। कार्यक्रम में एमओटीए सलाहकार श्रीमती विनीता श्रीवास्तव द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मेले में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जनजातीय कार्य मंत्रालय, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, एएसडीसी, एनएसडीसी और एनसीवीईटी ने आजीविका मिशन को एक नया आयाम दिया है। स्वास्थ्य, शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवाओं को अवसर उपलब्ध कराने के लिए भविष्य में भी यह प्रयास किया जाएगा। लघु उद्यमी बनाने के लिए भी अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सेवा परमो धर्म: समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार गरीबों, दलितों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, युवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए काम कर रही है।
जनजातीय मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आर जया ने कहा कि यह जॉब फेयर झारखंड के आदिवासी छात्रों और आटोमोटिव क्षेत्र के लिए एक बेहतरीन मौका है। यूथ और इंडस्ट्री दोनों को एक प्लेटफार्म मिला है। युवा स्किल सिखकरअपने कैरियर को संवार सकते हैं। इसके लिए मंत्रालय की ओर से हर संभव कोशिश की जा रही है। एएसडीसी के सीईओ अरिंदम लाहरी ने कहा कि एएसडीसी झारखंड के युवाओं को कौशल के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने ट्रेनिंग पार्टनर के जरिए युवाओं को आटोमोटिव कौशल सिखाया जा रहा है। जिससे वे रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकें। भविष्य में भी इस तरह के जॉब फेयर आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा। जॉब फेयर में भाग लेने वाले उम्मीदवारों ने अपना अनुभव साझा करते हुए एएसडीसी द्वारा प्रदान किए गए अवसरों के लिए आभार व्यक्त किया। नूपुर मुखी ने कहा कि एएसडीसी से प्रशिक्षण लेने के कारण ही उसे आज आटोमोटिव सेक्टर में नौकरी का अवसर मिला है। और कौशल महोत्सव ने उसके लिए कैरियर के नए दरवाजे खोल दिए हैं। एक अन्य उम्मीदवार रंजन कुमार आचार्य का चयन फोर्स मोटर्स में होने के बाद उसने कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसे इतनी आसानी से और इतने अच्छे वेतन के साथ नौकरी मिल जाएगी। एएसडीसी के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में उसका जीवन बदल दिया है।