सरला बिरला विश्वविद्यालयऔर एनआईटी जमशेदपुर के बीच एमओयू, एमओयू से दोनों विवि के छात्रों को वृहत् शैक्षणिक परिवेश में अध्ययन का लाभ मिलेगा…
राँची: अर्जुन कुमार । सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची और एनआईटी जमशेदपुर के बीच गुरुवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर एसबीयू के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक और एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने हस्ताक्षर किया। एमओयू में दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शोध, परामर्श और शैक्षणिक आदान- प्रदान के बिंदु सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर एनआईटी, जमशेदपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एनआईटी की ओर से संस्था के उपनिदेशक, डीन और विभिन्न विभागाध्यक्ष शामिल हुए। एसबीयू की ओर से फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट के डीन डॉ. संदीप कुमार इस अवसर पर सम्मिलित हुए।
इस एमओयू से दोनों विवि के छात्रों को वृहत् शैक्षणिक परिवेश में अध्ययन करने का अवसर मिल सकेगा। साथ ही दोनों विवि के विभिन्न विशेषज्ञों के सान्निध्य में छात्रों को नवीनतम और शोधपरक जानकारियां भी उपलब्ध हो पाएंगी।