गोंदली पोखर हाई स्कूल में दशम के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई,इस विद्यालय के बच्चे राज्य स्तर पर बोर्ड परीक्षा में टॉप करते हैं, हमें पूरा यकीन है कि इस बार भी यें टॉप कर क्षेत्र का नाम रोशन करेगें- प्राचार्य
लक्ष्य के साथ-आगे बढ़ें सफलता कदम चूमेगी : डॉ अमर कुमार चौधरी
रॉची (अर्जुन कुमार) : जीपी मध्य एवं उच्च विद्यालय हेसल अनगड़ा में बुधवार को एक समारोह आयोजित कर दशवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जेयूटी के पूर्व कुलपती सचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, प्राचार्य ब्रजेश कुमार महतो सहीत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम में कक्षा नवम के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत गाये तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । इस अवसर पर दसवीं के छात्र छात्राओं ने स्कूल में बितायें अपने को खटे मिठे अनुभव को साझा करते हुए हँसी किठौली के पल को याद किया | मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. अमर कुमार चौधरी ने विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी विद्यालय अनमोल धरोहर है। आप सब यहाँ से ग्रहण किये संस्कार आचरण आदि व्यवहार गुणों के रंगों को आगे बिखरने प्रयास करेगें। छात्र जीवन के लिए दसवीं की परीक्षा काफी अहम होती है ।
इस परीक्षा में बेहतर तरीके से सफलता पाने पर आगे के कैरियर को सवारने में बहुत मदत मिलती है। उन्होंने विद्यार्थीयों को जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया । प्राचार्य ब्रजेश कुमार महतो ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभ कामनाएँ देते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य है। आप अभी दसवीं की परीक्षा देने जा रहे हैं, तन मन से पढ़ाई करें और अपना रिजल्ट अच्छा करे, आप सबों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं। इस विद्यालय बच्चे राज्य स्तर में टॉप करतें आएं हैं ओर मेरा शुभकामनाएं हैं कि आगे भी आप सब टॉप कर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे । मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे ।