धीरज साहू मामले में अनर्गल बयानबाजी पर सांसद प्रतिनिधि सह कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने भाजपा को लिया आड़े हाथों…
सरायकेला : संजय मिश्रा
कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि राज बागची ने प्रेस बयान जारी कर सांसद धीरज साहू के मामले पर भाजपा द्वारा की जा रही अनर्गल बयानबाजी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों स्थानीय बस स्टैंड पर भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेसी दिग्गज सांसद धीरज साहू तथा क्षेत्र के विधायक सह मंत्री चंपाई सोरेन के ऊपर अनर्गल बयानबाजी उनकी मानसिक दिवालीयापन को दर्शाती है। उनके नेता सिर्फ अडानी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों के हजारों करोड़ रुपए के व्यवसाय को बढ़ाने में लगी हुई है तथा उनको कोई और आगे बढ़े पसंद नहीं है। भाजपा नेताओं को पता होना चाहिए की धीरज साहू खानदानी रईस हैं।
तथा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे व्यक्तियों के मेजबानी का सौभाग्य भी उन्हें मिल चुका है। देश के कोने-कोने में उनका कारोबार फैला हुआ है। उनके रिश्तेदार शिव प्रसाद साहू बरसों तक कांग्रेस के सांसद रहे। जहां तक मंत्री चंपाई सोरेन का बात है तो वे सात-सात बार विधायक तथा कई बार मंत्री रह चुके हैं। क्षेत्र की जनता के बीच में उनकी मजबूत पकड़ है। गठबंधन सरकार की अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम से घबराकर भाजपा नेता इस तरह के बयानबाजी कर रहे हैं। उनको ₹1100 का गैस, रसोई के सामानों की वृद्धि, रोजमर्रा के सामानों का भाव दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, उन पर उनका ध्यान नहीं है सिर्फ और सिर्फ लोगों को इस तरह के बयानों बरगलाकर तथा जाति और धर्म के नाम पर बांट कर, संवैधानिक संगठनों ईडी, आयकर जैसे के बल पर विपक्षी एकता को तोड़ने का प्रयास कर रही है।
Related posts:
