सरकारी स्कूलों के साथ विधायक की बैठक
मुरी : विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था बनाने के लिये स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्कूलों के प्रधानाध्यापको के साथ बैठक की। बैठक में विधानसभा क्षेत्र के 13 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस शुरू करने का निर्णय लिया गया। सुदेश महतो ने बताया कि आगामी 18 दिसम्बर से 13 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज की योजना शुरू की जाएगी। पहले चरण में एक विद्यालय से इसकी शुरुआत की जायेगी बाद में सभी विद्यालयों में इसको शुरू कर दिया जायेगा। विधायक ने इस सम्बंध में सभी स्कूलों के प्रबंध समितियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह, शिक्षा विभाग के बीपीओ मनोज कुमार, सुनील सिंह समेत कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।
Related posts:
सिमडेगा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ने नाबालिक के दुष्कर्म मामले में दो व्यक्ति को आजीवन कारावास.......
खरसावां : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खरसावां आएंगे। इसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त अरवा र...
जमीन विवाद में भाई ने भाई की हत्या, ग्रामीणों ने किया विरोध, न्याय को लेकर परिजन ने शव का पोस्टमार्ट...
