Spread the love

सरकारी स्कूलों के साथ विधायक की बैठक

मुरी : विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था बनाने के लिये स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्कूलों के प्रधानाध्यापको के साथ बैठक की। बैठक में विधानसभा क्षेत्र के 13 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस शुरू करने का निर्णय लिया गया। सुदेश महतो ने बताया कि आगामी 18 दिसम्बर से 13 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज की योजना शुरू की जाएगी। पहले चरण में एक विद्यालय से इसकी शुरुआत की जायेगी बाद में सभी विद्यालयों में इसको शुरू कर दिया जायेगा। विधायक ने इस सम्बंध में सभी स्कूलों के प्रबंध समितियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह, शिक्षा विभाग के बीपीओ मनोज कुमार, सुनील सिंह समेत कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।

You missed