Spread the love

रक्तदान से सुभारंभ हुआ गूंज महोत्सव का दुसरा दिन, दीप जलाकर

एवं लेजर शो के साथ प्रकाशोत्सव का हुआ आगाज……

मुरी (संदीप पाठक) :- गूंज महोत्सव के दुसरे दिन रविवार को किसान भवन परिसर में मुख्य अतिथि गूंज परिवार के संरक्षक सह स्थानीय विधायक सुदेश कुमार, जीप सदस्य गौतम कृष्ण साहु, जीप सदस्य वीणा देवी, चिकित्सक एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर एवं चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दूसरा कोई दान नहीं है। क्योंकि रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है।

उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर में गूंज परिवार के सदस्य, सक्रिय महिला एवं स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में सदर अस्पताल रांची की टीम द्वारा कुल 55 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। वहीं पल्स अस्पताल रांची, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली के द्वारा स्वास्थ शिविर लगाया गया था। जिसमें ब्लड सूगर, ब्लड प्रेशर समेत कई जांच किए गए एवं दवाइयां भी दी गई। वहीं शाम को स्टेडियम परिसर में सुदेश कुमार महतो, गूंज के संयोजक जयपाल सिंह, अध्यक्ष सुनील सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने ले मशाले चल पड़े हैं, लोग अपने गांव के अभियान गीत के साथ दीप प्रज्वलित कर एक पखवाड़े तक चलने वाले प्रकाशोत्सव का शुभारंभ किया।

Advertisements

You missed