Spread the love

 

गाँवो में अब मधु शाला बंद होंगे एवम पाठ शाला खुलेगे… .

मुरी :- सिल्ली प्रोजेक्ट हाई स्कूल में निजि विद्यालय के तर्ज पर स्मार्ट क्लासेस का आज शुरुवात किया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत् रूप से विधायक सुदेश महतो ने किया ।

वही सुदेश महतो ने सिल्ली पढ़ेगा, सिल्ली बढेंगे कार्यक्रम के दौरान कहा की अब गरीब के बच्चे मधुशाला में नही जायेंगे और पाठशाला पहुँच कर सिल्ली के विकास में कदम से कदम बढ़ायेंगे । वही सुदेश महतो ने कहा की विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के दिशा में पहल की जा रही है अब निजी स्कूलों की तरह स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई होगी । इसका उद्घाटन आज किया जा रहा है। गांव के गरीव बच्चे भी अब बेहतर शिक्षा मिल सकेंगा। विधायक ने कहा कि यह व्यवस्था विस क्षेत्र के सभी सरकारी हाई स्कूलों में किया जा रहा है ।

प्रोजेक्ट स्कूल में सबसे पहले इसे शुरू किया गया। उसके बाद सभी सरकारी हाई स्कूलों में इसे शुरू किया जाएगा इसके लिये आईआईटी कानपुर की स्कुललिंक नामक संस्था के साथ प्रत्येक विद्यालय सामिति से साथ एमओयू किया गया। गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कहा इस तरह की कार्यक्रम की शुरूवात सभी क्षेत्र में होना चाहिए। जिससे ग्रामीण बच्चे भी प्राइवेट स्कूल की तरह तैयारी कर सकेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी अरबिंद विजय बिलुंग ने कहा विधायक जी का प्रयास सराहनीय है। यह योजना राज्य का पहला स्मार्ट क्लासेस का क्षेत्र होगा। इन विद्यालयो में अब प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर छात्र-छात्राएं पढ़ाई करेंगे। कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय की स्कूली छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत स्वागत गान एवं नृत्य प्रस्तुत कर किया।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य वीणा देवी, बीडीओ पावन आशीष लकड़ा, जयपाल सिंह, सुनील सिंह, प्रधानाध्यापिका विदेश्वरी कुमारी, सीआरपी विंध्याचल राय, समेत 13 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदि मौजूद थे।

Advertisements

You missed