आयुष्मान भारत का लाभ ग्रामीणों को सुलभता से उपलब्ध
मुरी (संदीप पाठक)– मुरी गोला मुख्य मार्ग के समीप सिंगपुर में देवी नेत्रालय का रविवार को विधिवत् रूप से स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के चीफ एडीशनल सेक्रेटरी अरुण कुमार सिंह ने फिता काटकर शुभारंभ किया । इस मौके पर श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि इस अस्पताल में नेत्र रोग संबधित सभी रोग का इलाज किया जाएगा। इस अस्पताल के निदेशक अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस क्षेत्र मंे नेत्र चिकित्सालय एक भी नही है,क्षेत्र के लोगों को रांची यह पुरुलिया का रुख अपनाना पड़ता है। स्थानीय लोगों कि सहायता के लिए यह अस्पताल खोला गया है। इस मौके पर डॉ आर पी मंडल, डॉ अभिषेक लोहीया,डॉ बी सी गोराई, डॉ सनातन घोष,डॉ रवि दारुका समेत स्थानीय लोग मौजुद थे!
सरकारी सुविधा उपलब्ध :-
मुरी गोला समीप सिंगपुर में देवी नेत्रालय खुलने से स्थानीय ग्रामीणों को सरकार की योजना का लाभ आयुष्मान भारत की नि शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा । सरकार के राशन कार्ड पर भी गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वालों को भी लाभ आस्पताल से मोतियाबिंद के ऑपरेशन निःशुल्क किया जायेगा ।