Spread the love

सिल्ली प्रखंड के पंचायत लोटा गांव सुरगुंजाडीह में सड़क अधूरा बनने से

ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई…..

मुरी (संदीप पाठक) – झारखंड प्रदेश युवा इंटक संगठन सचिव सह रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस सचिव कार्तिक चन्द्र महतो ने सड़क की समस्या की जानकारी देते हुए बताया कि सिल्ली प्रखंड के अंतर्गत पंचायत लोटा गांव सुरगुंजाडीह में सड़क अधूरा बनने से ग्रामीणों को आवागमन में अत्यधिक परेशानी होती है। विशेषकर बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है।यहां तक वाहनों को पास के गांव मैना टोला लोटा में छोड़ना पड़ता है और पगडंडी के सहारे गांव तक पहुंचना पड़ता है। महतो ने बताया कि मरीजों को मुख्य पथ तक चारपाई में ढोकर लाना पड़ता है। फिर उसे अस्पताल पहुंचाया जाता है। कई ग्रामीणों की इलाज के अभाव में मृत्यु हो चुकी है। सुरगुंजाडीह गांव में कुरमी (महतो) एवं मुंडा जाति के लोग निवास करते है। इस गांव की 300 तक आबादी है। यह गांव सिल्ली प्रखंड कार्यालय से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर बसा है। इस गांव की सबसे बड़ी समस्या सड़क की है। ग्रामीणों ने सड़क की समस्या को समाधान करने की प्रशासन से मांग की है।

Advertisements

You missed