प्राइमरी व मध्य विद्यालय के वार्षिक परीक्षा सम्पन्न
मूरी (कमलेश दूबे) – सिल्ली प्रखण्ड के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी एवं मध्य विद्यालय के छात्रों की वार्षिक परीक्षा गुरुवार को सम्पन्न हो गई। बीआरसी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ग तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे एवं सातवें वर्ग के कुल 12 हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में हिस्सा लिये।
जानकारी के मुताविक वर्ग तीसरे एवं चौथे वर्ग के परीक्षा का मूल्यांकन विद्यालय स्तर से ही होगा वहीं पांचवें से सातवें तक की परीक्षा का मूल्यांकन जैक करेगा।
