बसारूली पंचायत में निशुल्क नेत्र जांच का आयोजन किया
गया ……..
मुरी (कमलेश दुबे) कश्यप मेमोरियल आई अस्पताल के सौजन्य से प्रखंड के बासारूली पंचायत में निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन आज किया गया।
जिनमें आए 39 चयनित मोतियाबिंद के मरीजों को रांची लाकर निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इस मौके पर विनोद प्रसाद साहू राजकुमार साहू धनेश्वर बेदिया गौतम कृष्ण साहू श्रीपद महली आरती देवी दिनेश। साहू कमलेश साहू एवं समस्त ग्रामीण वासी का सराहनीय योगदान रहा
