Spread the love

बैंक ऑफ इंडिया मुरी शाख के आधुनिक सुविधा से लेंस नये

भवन का जीएम ने उद्घाटन किया……..

मुरी (कमलेश दुबे): बैंक ऑफ इंडिया के मुरी शाखा के नए भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीजीएम संजय कुमार खेमका और विशिष्ट अतिथि जीएम विक्रम केसरी मिश्रा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित शाखा मुरी के झारखंड मोड में किया गया ।

वही बता दे की बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी शाखा हिंडालको मोड़ के कोको राणा में स्थित था । शाखा प्रबंधक विशाल कुमार ने बताया कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए पुराने भवन से बैंक को नए भवन में स्थांनातरण किया गया है । बैंक को झारखंड मोड लाने का मुख्य उद्देश्य यह है की सुदूर गांव तक बैंक अपनी सेवा आसानी से ग्राहकों के बीच दे सके।

इस मौके पर बोकारो सिविल कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी संध्या प्रसाद एवं मुख्य प्रबंधक आंचलिक कार्यालय रांची के अनिल कुमार तथा बैंक अधिकारी अरुण कुमार पाल, मोनिका कुशवाहा, कुणाल दत्ता ,मैक्सिमा ,स्मृति सिंह ,भोला नाथ राय ,लता महली ,अरुण महतो , एवं बीसी एजेंट अवधेश कुमार महतो एवं मनोवर आलम समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।

Advertisements

You missed