पत्रकार संदीप पाठक को मातृ शोक…..
मुरी (कमलेश दुबे) –आज के दैनिक पत्रकार और इंडिया रिपोर्टर के पत्रकार संदीप पाठक की मां का मृत्यु दिनांक 28/ 3/22 को हटिया रेलवे स्थल में इलाज के क्रम में करीब 1:00 बजे देहांत हो गया। उनकी उम्र लगभग 62 वर्ष थी।
विगत कुछ दिनों से वह बीमार चल रही थी उनका इलाज रेलवे अस्पताल हटिया में चल रहा था वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार को छोड़ गई है उनके दाह संस्कार मुरी स्वर्णरेखा नदी घाट में किया गया । उनके दाह संस्कार में समाजसेवी बुद्धिजीवी लोगों समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया उनकी मृत्यु की खबर पाकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
