मुसाबनी : पुजारी ने मंत्रोच्चारण के साथ मां सारदा के लिए आव्हान किया ।
रिपोर्ट : संजय कुमार दास
मुसाबनी : पंचांग में बसंत पंचमी का समय आरंभ होते ही विद्या की देवी मां सारदा का पुजा श्रद्धा और भक्ति के साथ मुसाबनी के शैक्षणिक संस्थानों में धूम – धाम के साथ आरंभ हुआ ।
बता दूं कि इस साल सरस्वती पूजा पंचांग के अनुसार आज दोपहर बाद एक निर्धारित समय में आरंभ हो गया है । जो कल एक निश्चित समय तक चलता रहेगा। विद्यार्थी जीवन में मां सारदा एक ऊंचा स्थान रखता है । बच्चे अपने उज्जवल भविष्य के लिए वंदना करते हैं ।