अगामी रामनवमी महोत्सव की तैयारी को लेकर महावीर मण्डल नामकुम के पदाधिकारीयों और सदस्यों की हुई अहम बैठक, बैठक में शामिल हुये केन्द्रीय अघ्यक्ष श्रीजय सिंह यादव, 14 वें बार बने मनोज सिंह अध्यक्ष…
रांची ब्यूरो : नामकुम महावीर मण्डल के बैनर तले रामनमवी की तैयारी को लेकर अखाड़ा स्थल नामाकुम बाजार मैदान में अहम बैठक का आयोजन किया गया । वैठक की अध्यक्षता मुखिया अनिता तिर्की ने की। वैठक का संचालन महावीर मंडल नामकुम के केन्द्रीय अघ्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया । वही वैठक का धन्यवाद ज्ञापक विकु सिंह उर्फ राजा साहब ने की । मुख्य अतिथि जय सिंह यादव ,अध्यक्ष केन्द्रीय समिति महावीर मण्डल रांची महानगरए मंत्री दीपक ओझा, प्रवक्ता सागर वर्माए राजकुमार उर्फ बबलू टाईगर हिन्दु महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तैयारी बैठक में शामिल हुये । वहीे महावीर मण्डल नामकुम के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
बैठक में हिन्दु शक्ति को वल देने के लिए महिला शक्ति में जागरूकता करने और बाजार टांड़ के मैदान को समतलीकरणए जल की सुविधा सहीत कई विषयों पर चर्चा किया गया और अध्यक्ष महावीर मण्डल नामकुम मनोज सिंह ने इसकी व्यवस्था हेतु केंद्रीय समिति से आग्रह किया । वही केन्द्रीय अध्यक्ष श्रीजय सिंह यादव ने कहा कि पीछले वर्ष कोरोना के नियमों के बीच कार्यक्रम सपन्न हुई पर इस वार किसी प्रकार के सरकारी नियम नही है । और बहुत धूमधाम से भाईचारे के साथ रामनमवी का आयोजन किया जायेगा साथ ही नये कमिटि का विस्तार करते हुये 14 वें बार भी मनोज सिंह को महावीर मण्डल नामकुम की पुनः जिम्मेवारी देते हुये अध्यक्ष का घोषणा किया ।
वैठक में कई जिम्मेवारी केन्द्रीय कमिटि ने ली इस से पूर्व महावीर मण्डल नामकुम के द्वारा आखाडा का आयोजन करने का आग्रह किया ।
बैठक के अन्तिम में पूर्व सदस्य विद्यानन्द सिंह और कंचन सिंह के अकास्मिक निधन पर सदस्यों ने दुखः प्रगट किया और सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उन के कार्यो को याद किया गया ।
इस मौके पर बिरसा पाहन, अनिल वर्मा, रिंकु राॅय, प्रभु दयाल बड़ाईक, बिकु सिंह, नितेश सिन्हा, चन्द्रशेखर शर्मा मन्दु राय, शंकर गोप शारदा देवी,राधादेवीएववलु सिंहए महावीर नायक, शंकर पाण्डे, प्रमोद एक्का, कृष्णा गोप सहीत सैकड़़ों सदस्य उपस्थित थे ।