बरगांवा भूतपूर्व सैनिकों ने लगाया निशुल्क आई कैंप, जरूरत मंदों मदद करना व समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं: आईपीएस रित्विक…
नामकुम (अर्जुन कुमार )।
बरगांवा स्थित आरडीएस पब्लिक स्कूल में रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से निशुल्क नेत्रंम केयर आई हॉस्पिटल द्वारा आई शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि में प्रशिक्षु आईपीएस नामकुम थाना प्रभारी रित्विक श्रीवास्तव ने शिविर का उद्घाटन किया।
इस मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस रित्विक श्रीवास्तव ने कहां की भूतपूर्व सैनिकों द्वारा यह जांच शिविर बहुत ही सराहनीय कदम है, फौज से सेवा देने के पश्चात वह आम लोगों के बीच किसी ना किसी रूप में जनसेवा का कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में आज निशुल्क आई कैंप लगाकर जरूरतमंदों लोगों के बीच सेवा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के बीच मदद करना मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है।
इस मौके पर विशेष रुप से समाजसेवी सा भाजपा के वरीय नेता मनोज कुमार सिंह, मुखिया अनीता तिर्की, उप प्रमुख सुबोध सिंह, स्कूल के प्राचार्य कृष्णा कुमार उपस्थित हुए।
आई अस्पताल की डॉ चंपा सिंह, विजन टेक्नीशियन नीतू कुमारी, मधु कुमारी वंदना महतो द्वारा 150 उपस्थित लोग जांच कर सलाह दिया गया।
शिविर को सफल बनाने में पूर्व सैनिक परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अखौरी रंजन सिंहा, रांची जिला अध्यक्ष कैप्टन कैलाश कुमार, सचिव सुविधा अरुण कुमार झा, महासचिव सुविधा लल्लन ठाकुर, सुविधा शंकर चौबे, सूबेदार मिलन पांडे, हवलदार मनोज कुमार सहित अन्य पूर्व सैनिक मौजूद थे।