नामकुम में झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति की बैठक, जयराम महतो ने कहा – 1932 का खतियान झारखंडियों का दिलाती है हक.
रांची (नामकुम-अर्जुन कुमार) : झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति की बैठक शनिवार को टाटीसिलवे में हुई । बालाजी काम्पलेक्स में स्थानीय नीति को लेकर चल रहे आंदोलन पर विचार विमर्श हुआ । संरक्षक जयराम महतो ने स्थानीय नीति को लेकर वनांचल टीवी से अपनी बात रखी . उन्होंने साफ-साफ कहा कि 1932 का खतियान ही स्थानीय नीति के लिए सही है , इसी से झारखंडियों की पहचान है। उनकी माने तो प्रत्येक राज्य की अपनी-अपनी स्थानीय नीति है , जो वहां के मूलवासियों को उनका अधिकार और हक दिलाती है। उन्होंने झारखंड सरकार को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि, उनके इस आंदोलन को राज्य सरकार भी देख रही है और बैकफुट पर है । इस कार्यक्रम में राजू महतो गोविंद महतो , देवेन्द्र महतो राकेश महतो नरेश महतो अजित महतो श्याम पहान लखिन्द्र महतो पारश रामपोदो महतो समेत कई लोग शामिल हुए ।
Advertisements
Advertisements