Spread the love

जर्जर मकान में रह रहे गरीबों को मिले आवस योजना का लाभ, आरती कुजूर ने कहा कि बिना शर्त मिले गुरबत में जी रहे लोगों को आशियाना

 

(रांची,नामकुम-अर्जुन कुमार) : जर्जर और दरकते मकान में रह रहे गरीबों को आशियाने की जरुरत है । लिहाजा  प्रखंड में आवास योजना मिलने में हो रही परेशानी को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल नामकुम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानशंकर जयसवाल से मुलाकात की l इसमे कुछ वैसे भी लाभार्थी थे जिनका मकान टूटा -फूटा औऱ जर्जर हालात में है । बरसात के मौसम में उनके छत पानी टपकता है । इतना ही नहीं पलास्टर के टूटने से कई बार लोग घायल हो चुके हैं।   प्रतिनिधिमंडल ने सभी पंचायत में ऐसे लोगों की पहचान कर बिना शर्त के आवास योजना का लाभ देने की मांग की l प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि अंबेडकर आवास के लिए विधवा महिलाओं को पति का मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा और प्रधानमंत्री आवास के लिए जो क्राइटेरिया तय किया गया है उसी अनुसार आवास आवंटित करने का निर्देश प्राप्त है l उपस्थित प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा तमाम संबंधित पदाधिकारी और झारखंड सरकार से यह मांग की है कि पूरे प्रदेश में ऐसे लोगों को चिन्हित करके बिना शर्त ग्राम सभा से अनुमोदन करके आवास योजना का लाभ दिया जाए औऱ  भविष्य में होने वाले जानमाल की क्षति से उन्हें बचाया जा सके । मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर, अंजली लकड़ा खिजरी के उप मुखिया सुजीत सिन्हा, सालों देवी, पूनम कुमारी,रीना कुजूर,बबलू नायक सहित कई लोग मौजूद थे ।

Advertisements

 

Advertisements

You missed