Spread the love

पूरे प्रखंड को सुखा घोषित किया जाय :

प्रकाश लकड़ा

नामकुम (अर्जुन कुमार प्रमाणिक)  प्रखंड को सुखा घोषित करने को लेकर आजसू पार्टी वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश लकड़ा ने नामकुम प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानशंकर जैसवाल को सौंपा ज्ञापन । श्री लकड़ा ने बताया अल्प / अनावृष्टि के कारण किसानों की स्थिति काफी खराब हो गई है.

प्रखंड के साथ साथ पूरे खीजरी विधानसभा में सूखे के हालात पैदा हो रहे हैं. सूखे के चलते किसान काफी परेशान हैं. किसानों को अपनी धान की खेती खराब होने का डर सता रहा है. खेतों में लगे धान के बिचड़े सूख रहे हैं और खेतों में दरारें पड़ रही हैं. खेतों की मिट्टी उड़ रही है, क्योंकि धान की रोपनी के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है.

इस मौसम में होने वाली धान की खेती मानसून की बारिश पर निर्भर करती है. बारिश नहीं होने के कारण धान की खेती बार्बाद होने की स्थिति पर पहुंच चुकी है. झारखंड में मानसून की शुरूआत जून के महीने में हो गई थी, लेकिन उसके कुछ समय बाद मानसून कमजोर हो गया. जिसके चलते राज्य में अच्छी बारिश नहीं हुई. किसानों द्वारा लगाए गए धान के बिचड़े खेतों में लगे-लगे सूख गए है।

क्षेत्र के किसानों ने बताया कि धान की फसल नहीं होने से पशुओं के लिए चारे की भी समस्या खड़ी हो रही है. बता दें कि क्षेत्र में जुलाई महीना तक 50 फीसदी ही बारिश हुई है जिसका असर धान की रोपाई पर पड़ा है झारखंड में किसान खरीफ फसल खासकर धान की खेती पूरी तरह बारिश पर निर्भर है इसके कारण मात्र 15% क्षेत्र में ही धान की बुआई हो पायी है ।

Advertisements

You missed