मोबाईल दुकान का छप्पर तोड़कर चोरी करनेवाला युवक को बरगांवा से किया गिरफ्तार……
नामकुम (अर्जून कुमार प्रमाणिक) सिदरौल में एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान के छत को तोड़कर 5 होम थिएटर एवं कई मोबाइल एवं स्पीकर चोरी की शिकायत नामकुम थाना में दुकानदार द्वारा करायी थी ।
इस मामले पर नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने त्वरित कार्रवाही करते हुये एसआई अनिमेष शांतिकारी के नेतृत्व में टीम गठन किया गया और चोरी किये गए सामान के साथ बरगावां स्थित बाल्मीकि आवास से चोर मनोज महली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी मनोज महली ने चोरी की बात का स्वीकार किया । स्थानीय लोगों ने नामकुम थान के कार्रवाही की प्रशंसा किया ।
वही लोगों ने थाना प्रभारी से शिकायत करते हुये कहा कि नामकुम के सिदरौल, कुटियातु एवं खरसीदाग क्षेत्र में धड़ल्ले से जुआ खेल जोरो पर चल रहा है। जुआ में हाराने पर भी अपराधी किस्म के लोगों इस तरह अपराधिक घटना का अंजाम देता हैं। इसलिए जुआरियों को भी खदेड़कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए । दुर्गा पूजा और दीपावली के आने से अपराधी सक्रिय हैै ।
