Spread the love

गांव के किसान संगठित हो काम करें ,..आरती कुजुर

नामकुम  (अर्जुन कुमार) । प्रखंड के बुतियो गांव में किसानों की विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया  ।  ग्रामसभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान चरका मुंडा ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में  उपस्थित भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष  आरती कुजूर  ने उपस्थित ग्रामीणों से आग्रह किया कि सभी किसान एकजुट होकर अपनी खेती बारी पर ध्यान दें और उसमें भी जैविक खेती पर ध्यान दें  l

Advertisements
Advertisements

वर्तमान समय में खेती के लिए रासायनिक खाद के इस्तेमाल के कारण लोगों में कई तरह के बीमारियां हो रही है इन बीमारियों से बचने के लिए  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष को मिलेट वर्ष घोषित किया है,सभी से अपने पुरखों की उत्पादन कला से मोटे अनाज जैसे मडुवा, गोंदली,सुरगुजा, गोड़ा, करहैनी जैसी अनाज उद्पादन कर किसान उत्पादक समूह में देने और अपनी जरूरत के समान  किसान उत्पादक समूह से लेने का तरीका बताया ।

गांव के हाटों में घूम रहे बिचौलियों से सावधान रहने का अपील किया । मौके पर तीरथनाथ मुंडा,लखींद्र बड़ाइक, गंभीरा मुंडा, कृष्णा महली,बिरसा महली,संजय महतो,विश्वंभर बड़ाइक,लोगो मुंडा,बाली पाहन सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहें।

Advertisements