नवयुवक संघ ने सदाबाहर चौक महावीर मंदिर में जागरण का आयोजन किया, पहुंचे खिजरी विधायक राजेश कच्छप…
नामकुम (अर्जुन कुमार) नवयुक संघ की ओर से सदाबहार चौक महावीर मंदिर में महावीर जयंती के शुभ अवसर पर छाया कुमारी, सरदार दलजीत दिवान के द्वारा जागरण कार्यक्रम में का आयोजन किया गया । भगवान हनुमान, महा दुर्गा, देश भक्ती गीतों पर लोग झुमे।
इस मौके पर संघ के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में खिजरी विधायक राजेश कच्छप, विशिष्ठ अतिथि मेें कांग्रेस के वरीय नेता रमेश पाण्डेय, जिप सदस्य विपिन टोप्पो व भैरव सिंह को चुनरी पहनाकर स्वागत किया गया।
मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को बिना भेदभाव के साथ आपस में मिल रहने की जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति की दायित्व है कि सभी को सभी धर्माे का सम्मान करें। इस मौक पर चंदन कुमार, दिलीप रंजक, पंकज तिवारी,गोविन्दा घोष, प्रवीण वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
